इकाना में इशान किशन का तूफान
Lucknow News - एसआरएच ने छह विकेट में बनाये 230 रन 231 रनों का लक्ष्य रखा आरसीबी

एसआरएच ने छह विकेट में बनाये 230 रन 231 रनों का लक्ष्य रखा आरसीबी के सामने -------------------------------------------- बॉक्स इशान किशन रन 94 चौके- 07 छक्के- 05 गेंद- 48 लखनऊ, संवाददाता। इशान किशन की तूफानी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने छह विकेट खोकर 230 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा। इशान किशन ने चौके-छक्के की बारिश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इशान किशन ने 48 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के जड़कर नाबाद 94 रनों की आतिशी पारी खेली। टॉस जीत कर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
एसआरएच के ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 3.3 ओवर में टीम के लिए 50 रन जोड़े। 54 रन के योग पर पहला झटका अभिषेक के रूप में लगा। मैच का चौथा ओवर कर रहे लुंगी अभिषेक को आउट करने में सफल रहे। लुंगी की गेंद को अभिषेक ने फ्लिक किया लेकिन इस बार वहां मौजूद सॉल्ट ने उनका आसान कैच पकड़ा। अभिषेक तब तक अपना काम पूरा कर चुके थे। तीन चौके और तीन छक्के की सहायता से उन्होंने 17 गेंदों में 34 रन जोड़े। उनके बाद मैदान में पहुंचे अनुभवी इशान किशन ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़कर अपना पचासा पूरा किया। क्लासेन और इशान ने 8.4 ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया। क्लासेन ने 13 गेंदों में दो चौके, दो छक्के लगाकर 24 रन जोड़े। सुयश शर्मा की गेंद पर वह उन्होंने शेफर्ड को कैच दे दिया। उसके बाद मोर्चा संभालने पहुंचने अनिकेत वर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी की और मात्र नौ गेंदों में 26 रन जोड़े। तब तक टीम का स्कोर 145 रन पहुंच गया था। दूसरी तरफ इशान रन जोड़ते रहे। अनिकेत के बाद विकेट पर पहुंचे नीतीश चार रन बनाकर आउट हुए। फिर इशान का साथ देने अभिनव मनोहर पहुंचे। अभिनव भी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने के चक्कर में डीप मीड विकेट पर लपके गए। शेफर्ड की गेंद पर वह छक्का लगाने के चक्कर में सॉल्ट को कैच थमा बैठे। कमिंस ने छह गेंदों में नाबाद 13 रन बनाये। आरसीबी की ओर से शेफर्ड ने दो, भुवनेश्वर, लुंगी, क्रुणाल और सुयश ने एक-एक विकेट लिया - आरसीबी की ओर से मयंक अग्रवाल ने इकाना स्टेडियम में डेब्यू मैच खेला। देवदत्त पडिक्कल के चोटिल होने पर उन्हें टीम में जगह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।