ब्रिटिश कंपनियां भी सरकारी अनुबंधों में बोली लगा पाएंगी: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटिश कंपनियों को भारतीय सरकारी अनुबंधों के लिए बोली लगाने का मौका मिलेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी बताया कि भारत ने...

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत भारतीय सरकारी अनुबंधों में ब्रिटिश कंपनियों को भी बोली लगाने का मौका मिलेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ‘एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि 30 से अधिक वर्षों से भारत ने सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया को लेकर डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) के समझौते में शामिल होने का कड़ा विरोध किया है। हालांकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि भारत-ब्रिटेन एफटीए के हिस्से के रूप में ब्रिटिश कंपनियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी सरकारी अनुबंधों के लिए बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी।
ये अनुमति पहले केवल भारतीय कंपनियों के लिए थी। कांग्रेस के इस दावे पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।