कारोबारी को स्पीड-पोस्ट से चिट्ठी भेज मांगी 50 लाख की रंगदारी
Meerut News - इंदिरा चौक पर फर्नीचर शोरूम के मालिक फजलूर्रहान को स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो बार 50 लाख की रंगदारी की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी नसीर अहमद को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया। नसीर, पीड़ित का...

इंदिरा चौक पर फर्नीचर शोरूम के मालिक को स्पीड पोस्ट से दो बार धमकी भरी चिट्ठी भेज 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी को शिकायत की गई, मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से दबोच लिया। रंगदारी मांगने वाला, पीड़ित कारोबारी का दूर का रिश्तेदार है। आरोपी को जेल भेजा गया है। इंदिरा चौक निवासी फजलूर्रहान बाबा फर्नीचर कारोबारी हैं और घर के नीचे शोरूम है। 13 मई को शोरूम पर स्पीड पोस्ट से चिट्ठी आई। चिट्ठी में धमकी देते हुए 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
चिट्ठी में लिखा था 50 लाख का इंतजाम कर लेना और रकम कहां भेजनी है, ये बाद में बताया जाएगा। रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई। उस समय फजलूर्रहान की ओर से पुलिस को मौखिक सूचना दी गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। 20 मई को स्पीड पोस्ट से दूसरी रंगदारी की चिट्ठी फजलूर्रहान के शोरूम पर पहुंच गई। इसमें गोली मारने की धमकी दी गई। फजलूर्रहान ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने डाकघर में छानबीन की और जिस समय यह स्पीड पोस्ट डाली गई उस समय के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। आरोपी की फुटेज मिल गई, उसकी पहचान 58 वर्षीय नसीर अहमद निवासी भूमिया पुल लिसाड़ी गेट के रूप में हुई। पता चला नसीर अहमद कारोबारी का दूर का रिश्तेदार है। पुलिस ने नसीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रंगदारी की चिट्ठी भेजना कबूल किया। यह बोला आरोपी आरोपी नसीर अहमद ने खुलासा किया फजलूर्रहान के पास काफी पैसा है और कई मकान हैं। बेटियों की बड़े घरों में शादी की थी और इकलौता बेटा है। कारोबार अच्छा चल रहा है। नसीर ने बताया उसे रकम की जरूरत थी, इसलिए फजलूर्रहान से रंगदारी मांगी। उसे लग रहा था डर के कारण कुछ रकम मिल जाएगी। चिट्ठी में लिखा, गोली मारने में पांच मिनट लगेंगे 20 मई को दूसरी चिट्ठी में कुछ इस तरह लिखा था। ...ओ फजलू तेरी समझ में नहीं आ रहा है। तेरे पांच मकान हैं और एक नया बन रहा है। लिसाड़ी रोड पर तेरे 7 प्लॉट हैं और बहुत मोटा पैसा है तेरे पास। अपनी लड़कियों को तू बड़ी वाली गाड़ी देता है। फिर हमें 50 लाख देने में तेरे को क्या परेशानी है। अगर तेरा इरादा है तो दो दिन के लिए दुकान बंद कर ले, ताकि हमें पता चल सके कि तू रकम देने के लिए राजी हो गया है। नहीं तो दुकान हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। तुझे गोली मारने में पांच मिनट लगेंगे तेरा शुभचिंतक। ----------- कहना इनका... फर्नीचर कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचार कर गिरफ्तारी की गई है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।