दो बकरे चोरी करके ले गए कार सवार बदमाश
Bagpat News - - पुलिस को दी गई तहरीरदो बकरे चोरी करके ले गए कार सवार बदमाशदो बकरे चोरी करके ले गए कार सवार बदमाशदो बकरे चोरी करके ले गए कार सवार बदमाशदो बकरे

कस्बे के नाला पार मौहल्ले में गुरुवार रात को कार सवार बदमाशों द्वारा दो बकरों की चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। कस्बे के मौहल्ला नाला पार निवासी दानिश ने दो बकरे पाल रखे थे, जिन्हें वह अपने निर्माणाधीन मकान में रखता था। गुरुवार शाम को भी उसने बकरों को उसी मकान में बांधकर बाहर से ताला लगा दिया था। दानिश के अनुसार, रात करीब 12 बजे एक कार में सवार बदमाश वहां पहुंचे और ताला तोड़कर दोनों बकरों को बाहर निकाला और कार में डालकर फरार हो गए।
शोर सुनकर जब दानिश और उसके परिजन जागे, तो उन्होंने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में कार दौड़ाकर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।