Murder Case Filed After Young Man Dies from Assault in Amreli Gujarat गुजरात में ‘बेटा कहने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMurder Case Filed After Young Man Dies from Assault in Amreli Gujarat

गुजरात में ‘बेटा कहने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या

गुजरात के अमरेली जिले में 16 मई को दुकानदार के बेटे को 'बेटा' कहने पर चार लोगों ने युवक नीलेश राठौड़ की पिटाई की। गंभीर रूप से घायल नीलेश की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में ‘बेटा कहने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या

अमरेली, एजेंसी। गुजरात के अमरेली जिले में 16 मई को सामान खरीदने के दौरान दुकानदार के बेटे को ‘बेटा कहने पर चार लोगों की जमकर पिटाई की गई थी। गंभीर रूप से घायल शख्स नीलेश राठौड़ की अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार रात में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि युवकों की 13 लोगों ने पिटाई की थी। कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने राठौड़ की मौत के बाद उसके परिवार से मुलाकात की और कहा की कि वे तब तक शव नहीं लेंगे, जब तक कि कुछ मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

इसमें पीड़ितों को सरकारी नौकरी या चार एकड़ जमीन और इसमें शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी शामिल है। डिप्टी एसपी गोराडिया ने कहा कि जिला प्रशासन परिवार को राठौड़ के शव का दावा करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। 13 आरोपियों में से हमने नौ को गिरफ्तार कर लिया है। शेष चार को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। यह घटना 16 मई को हुई थी। दलित युवक लालजी चौहान, भावेश राठौड़, सुरेश वाला और नीलेश राठौड़ अमरेली शहर में सावरकुंडला रोड पर एक भोजनालय में दोपहर का भोजन करने से पहले एक दुकान से वेफर्स खरीदने गए थे। एफआईआर के अनुसार, वेफर्स की दुकान के मालिक छोटा भारवाड़ को उस समय गुस्सा आया, जब नीलेश ने उसके किशोर बेटे को ‘बेटा कहकर संबोधित किया। इसके बाद लाठी और कुल्हाड़ियों से लैस इन लोगों ने इन युवाओं को पीटना शुरू कर दिया। घटना में घायल अन्य तीन की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।