Rapid Dredging and Channelization of Sharda River to Prevent Floods in Lakhimpur 12 जून तक होनी है शारदा की ड्रेजिंग, 11 लाख घन मीटर सिल्ट हटा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsRapid Dredging and Channelization of Sharda River to Prevent Floods in Lakhimpur

12 जून तक होनी है शारदा की ड्रेजिंग, 11 लाख घन मीटर सिल्ट हटा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पलिया क्षेत्र में बाढ़ से बचाने के लिए शारदा नदी का चैनालाइजेशन और ड्रेजिंग का काम तेजी से चल रहा है। सीसीटीवी निगरानी में 11 लाख घन मीटर से अधिक सिल्ट हटाई जा चुकी है। पहले की डेडलाइन 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 23 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
12 जून तक होनी है शारदा की ड्रेजिंग, 11 लाख घन मीटर सिल्ट हटा

लखीमपुर। पलिया इलाके को बाढ़ के कहर से बचाने के लिए शारदा नदी के चैनालाइजेशन व ड्रेजिंग से संबंधित काम तेजी से चल रहा है। यह काम सीसीटीवी की निगारानी में हो रहा है। इसमें अभी तक कुल 11 लाख घन मीटर से अधिक सिल्ट हटाई जा चुकी है। हालांकि इस काम को पहले एक जुलाई तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब यह तारीख कम हो गई है। अब विभाग को 12 जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य मिला है। शारदा नदी की ड्रेजिंग और चेनलाइजेशन के काम का निरीक्षण करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले महीने पलिया आए थे।

इसके बाद पलिया क्षेत्र को बाढ़ से बचाने की कवायद और तेज हो गई। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पलिया में शारदा नदी के चैनलाइजेशन के काम को पूरा करने की डेड लाइन एक जुलाई थी, लेकिन इसको और बढ़ा दिया गया है अब यह 12 जून तक हो गई है। उन्होंने बताया कि बड़े ड्रेजर एवं छोटे ड्रेजर कुल 28 हैं, इनकी क्षमता 250 घन मीटर प्रति घण्टा से लेकर 27 घन मीटर प्रति घण्टा है। उन्होंने बताया कि कार्य स्थल पर 12-16 घण्टे प्रतिदिन कार्य में लगे हैं। इसके अतिरिक्त 25 पोकलेन और 291 ट्रैक्टर माउंटेट करहा भी लगे हैं। ट्रैक्टर माउंटेट करहा की क्षमता 10 घन मीटर प्रति घण्टा है। इसके साथ ही 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और 6 जेसीबी मशीन भी लगी है। उन्होंने बताया कि नदी में पानी कम होने के कारण 45 सेमी बड़े ड्रेजरों को चलाने में कठिनाई आ रही है। इसलिए पोकलेन मशीन का उपयोग करना पड़ रहा है। इन मशीनों से कुल 65 हजार घन मी0 सिल्ट रोज हटाई जा रही है। इसके अलावा कार्य स्थल पर पांच सीसीटीवी भी लगाये गए हैं, जिससे कार्यों की निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।