Woman and Son Defraud Businessman of 10 Lakhs in Noida FIR Filed प्लॉट के बयाने में दिए 10 लाख रुपये हड़पे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWoman and Son Defraud Businessman of 10 Lakhs in Noida FIR Filed

प्लॉट के बयाने में दिए 10 लाख रुपये हड़पे

Meerut News - नौचंदी क्षेत्र में एक महिला और उसके बेटे ने एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। कारोबारी ने एक प्लॉट के लिए यह राशि दी थी, लेकिन सौदे के बाद वे दोनों फोन उठाना बंद कर दिए। कारोबारी ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 23 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
प्लॉट के बयाने में दिए 10 लाख रुपये हड़पे

नौचंदी क्षेत्र में एक महिला व उसके बेटे ने कारोबारी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। रुपया कारोबारी ने एक प्लॉट के बयाने के रूप में दिया था। कारोबारी ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी से की शिकायत में करीमनगर निवासी आरीश मलिक ने बताया उनकी हापुड़ रोड पर फर्म है। करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात सुनील व उसकी मां विद्यावती से हुई। उन्होंने बताया कि उनका 380 वर्ग गज का प्लॉट है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। आरीश ने प्लॉट देखा और सौदा तय कर दिया। सुनील व उसकी मां ने बयाने के तौर पर 10 लाख रुपये मांगे जो अलग अलग खातों से उनके बताए खातों में ट्रांसफर करा दिए।

तय हुआ 15 दिन में वह रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर देंगे और छह माह में बैनामा हो जाएगा। आरोप है कि इसके बाद सुनील व उसकी मां ने फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने लोहिया नगर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।