धोखे से बैनामा कराने और एससीएसटी की रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - निघासन के जम्हौरा गांव में दो लोगों पर धोखाधड़ी करके बैनामा कराने और मुकदमा दायर करने पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने बताया कि बिना पैसे दिए उसकी जमीन का बैनामा करा लिया गया। जब उसने इसका...

निघासन। पढ़ुआ थाने के जम्हौरा गांव के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके बैनामा करा लेने और अदालत में मुकदमा दायर करने पर धमकाने व बंदूक तानने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने निघासन कोतवाली के चखरा गांव के व्यक्ति की याचिका पर अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। चखरा गांव के बनवारीलाल भार्गव ने बताया कि पढ़ुआ थाने के लखाही गांव में उसकी जमीन है। पढ़ुआ थाने के जम्हौरा गांव के विवेक और शिवकुमार ने उसको धोखा देकर बिना कोई पैसा दिए और बिना उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी होने पर उसने इस बैनामे को निरस्त कराने का मुकदमा दीवानी अदालत में कर दिया।
इससे नाराज विवेक और शिवकुमार ने 25 मार्च उसके घर में घुसकर पिटाई और जातिसूचक गालियां दीं। विवेक ने उसकी तरफ बंदूक भी तानी। शोर सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचने लगे तो दोनों भाग गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, एससीएसटी, अपशब्द कहने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।