विदेश से युवक का शव गांव पहुंचा, मातम पसरा
Bahraich News - विदेश में गए युवक विजय कुमार राजपूत की चाकू से हत्या के बाद उसका शव परसोहर गांव पहुंचा। परिवार और गांव के लोग शोक में डूब गए। अंतिम संस्कार पुलिस सुरक्षा में किया गया, जिसमें कई ग्रामीण उपस्थित रहे।...

जरवलरोड संवाददाता। विदेश गए युवक विजय कुमार राजपूत की चाकू से हुई हत्या के बाद जब उसका शव पैतृक गांव परसोहर पहुंचा, तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पुलिस की सुरक्षा मे गांव के पास ही किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, रिश्तेदार व ग्रामीणजन मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रियाएं शांतिपूर्वक संपन्न कराई गईं। ग्राम पंचायत परसोहर निवासी विजय कुमार राजपूत पुत्र राजाराम राजपूत बीते दिसंबर माह में एजेंट के माध्यम से रोमानिया गया था। वहीं हत्या होने की बात कही जा रही है।
जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना दूसरे देश में हुई है। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क कर शव को भारत लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।