पौड़ी में 31 से रहेगी जय कंडोलिया महोत्सव की धूम
पौड़ी में 31 मई से जय कंडोलिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जो 6 जून तक चलेगा। महोत्सव का उद्देश्य पौड़ी के पर्यटन को बढ़ावा देना है। कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन और जागरण भी आयोजित किया जाएगा।...

पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिये तथा पुराना वर्चस्व लौटाने के लिये 31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, व्यापार सभा व संबंधित विभागों के अफसरों के साथ तैयारी बैठक की। इस दौरान बताया गया कि सात दिवसीय जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव 31 मई से 6 जून तक आयोजित किया जाएगा। 6 से 8 जून तक कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन, जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लि संबंधित विभागों के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
कहा कि कंडोलिया मंदिर को भी सिद्वबली, नीलकंठ, धारी देवी व ज्वाल्पा जैसा भव्य स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच सकें, जिससे पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ सकेंगी। कहा कि पौड़ी मुख्यालय अपने अप्रतिम सौंदर्य के लिए विख्यात है। देवदार, बांज, बुरांस के पेड़ों से घिरा कंडोलिया मंदिर श्रद्धालुओं के साथ ही सैलानियों के लिये भी आकर्षण का केंद्र है। डीएम ने जय कंडोलिया महोत्सव में विभिन्न विभागों को बहुउद्देशीय शिविर में स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। कहा कि सात दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने नगर पालिका व व्यापार सभा के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे और कहा कि महोत्सव को बड़े स्तर पर आयोजित किए जाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। बैठक में एडीएम अनिल गर्ब्याल, डीडीओ मनविंदर कौर, एसडीएम रेखा आर्या, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।