Patients Suffer from Water Shortage in Chaibasa Hospital Amidst Extreme Heat चाईबासा सदर अस्पताल में पानी की किल्ल्त, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsPatients Suffer from Water Shortage in Chaibasa Hospital Amidst Extreme Heat

चाईबासा सदर अस्पताल में पानी की किल्ल्त

चाईबासा के सदर अस्पताल में मरीजों को गर्मी में पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड के अलावा अन्य वार्डों में पानी की व्यवस्था नहीं है। मरीजों और उनके अटेंडरों को पानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 23 May 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
चाईबासा सदर अस्पताल में पानी की किल्ल्त

चाईबासा। इस प्रचंड गर्मी में सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड के अलावा किसी भी वार्ड में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। इससे इलाजरत मरीजों के साथ उनके अटेंडर और स्वास्थ्य कर्मियों को भी पीने के पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। सभी को अपने घरों से या फिर बाहर से पानी का बोतल या जार खरीद कर लाना पड़ रहा है। सदर अस्पताल के महिला और पुरुष वार्ड के अलावा मेटरनिटी वार्ड, पिकू वार्ड और कुपोषण उपचार केंद्र में भी पानी का व्यवस्था नहीं रहने से मरीज को इस प्रचंड गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

कुपोषण उपचार केंद्र में लगा फ्रीजर भी दो दिनों से खराब रहने से यहां भी पानी की सप्लाई ठप हो गयी है। यहां भी पदस्थापित कर्मचारियों के साथ कुपोषित बच्चों के माताओं को भी बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। अस्पताल के वार्डों में बड़े-बड़े अक्षरों में लिख पाया गया है कि पीने का पानी, लेकिन वहां कुछ भी लगा हुआ नहीं है। पुरुष वार्ड में एक नया फ्रीजर लाकर रखा गया है, लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं होने से उसे चालू नहीं किया गया है। इस संबंध में सदर अस्पताल के मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि इस समय पानी की किल्लत है। इसे दूर करने के लिए पिछले अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में आरओ प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है। प्लांट लगने के बाद सभी वार्डों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। बहुत जल्द ही आरओ प्लांट का काम शुरू किया जाएगा और सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।