Successful Family Planning Workshop Organized in Lakhisarai परिवार नियोजन की सफलता के लिए कार्यशाला आयोजित, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSuccessful Family Planning Workshop Organized in Lakhisarai

परिवार नियोजन की सफलता के लिए कार्यशाला आयोजित

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यशाला आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 23 May 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
परिवार नियोजन की सफलता के लिए कार्यशाला आयोजित

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में पीएसआई इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित सभी सुविधा व साधन के बारे में सभी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले योग दंपति को जागरूक करने एवं उन्हें उपलब्ध कराने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूत करना है। सीएस ने बताया कि परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पीएसआई इंडिया के प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा दिया गया।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से हम लोगों के जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बना सकते हैं। सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि कम्यूनिटी नीड एसेसमेंट अगर सही से करवा ले तो परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में बहुत सहूलियत होगी एवं कार्यक्रम में अपेक्षित उपलब्धि भी मिलेगी। डॉ एके भारती ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए परामर्श बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। परिवार नियोजन के वित्तीय वर्ष 2024 25 की एवं इस वित्तीय वर्ष में कैसे परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा किया गया। 2024-25 वित्तीय वर्ष में पीपीआईयूसीडी में जिला 28 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य में पांचवें में स्थान पर रहा। एफपीएलएमआईएस में 91 एवं अंतरा सुई में 84 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 10वां स्थान हासिल किया। जिले में जीविका के साथ चल रहे कार्यक्रम को गति देने के लिए सीएम, सीएनआरपी के साथ सहयोग पर चर्चा किया गया जिससे इस कार्यक्रम को गति दिया जा सके। डीसीएम आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मोबाइल अकादमी और किलकारी प्रोग्राम पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। सभी आशा को हेल्पलाइन नंबर 14423 किलकारी और 14424 मोबाइल अकादमी पर कॉल करके प्रशिक्षण के लिए निर्देशित किया गया। जिससे आशा समुदाय को समन्वय बनाने और उनके कौशल में क्षमता वर्धन में सहायक है। यह प्रशिक्षण 24 घंटा का है। जो आशा द्वारा कभी भी कॉल करके लिया जा सकता है। प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट भी राज्य द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। एनीमिया मुक्त भारत में जिला का पूरे राज्य में 2024 25 वित्तीय वर्ष में 24वां स्थान है। जिसमें 5 माह से 59 माह के बच्चों को आशा के द्वारा एवं विद्यालय में 5 से 9 वर्ष के बच्चे और 10 से 19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलाया जाना है। इससे सुधार की आवश्यकता आदि सभी विषय पर चर्चा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।