Inter student murder in Araria he was feeding his family by giving tuitions अररिया में इंटर के छात्र की हत्या के बाद हंगामा, ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का पेट पाल रहा था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsInter student murder in Araria he was feeding his family by giving tuitions

अररिया में इंटर के छात्र की हत्या के बाद हंगामा, ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का पेट पाल रहा था

अररिया जिले के फारबिसगंज में गुरुवार को इंटर के एक छात्र की पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र सुबह घर से निकला, तो वापस नहीं लौटा। शाम में वह खेत में गंभीर हालत में मिला। अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, फारबिसगंज (अररिया)Fri, 23 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
अररिया में इंटर के छात्र की हत्या के बाद हंगामा, ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का पेट पाल रहा था

अररिया जिले के फासबिसगंज में इंटर के एक छात्र की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह अज्ञात कॉल पर घर से निकले 17 वर्षीय इंटर छात्र शाम में गंभीर अवस्था में मक्का खेत में मिला। उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शव लेकर फारबिसगंज थाने के बाहर शुक्रवार सुबह हंगामा कर दिया। मृतक मंटू कुमार मंडल पोटरी वार्ड संख्या 2 निवासी सिकंदर मंडल का बेटा था। वह मंटू फारबिसगंज कॉलेज में इंटर का छात्र था। परिजनों का कहना था कि वह पढ़ता भी था और ट्यूशन भी पढ़ाकर परिवार का पेट पाल रहा था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने गया था। वहां से लौटने के बाद किसी का कॉल आया तो वह सुबह के 10 बजे निकल गया। शाम तक वापस नहीं लौटा तो घर वालों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद गुरुवार शाम घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर मकई खेत में वह गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला। परिजनों ने उसे स्थानीय अनुमंडल अस्पताल भिजवाया गया फिर बेहतर इलाज के लिए नेपाल के नोवेल अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:6 साल के बेटे के सामने ही मां की हत्या, 10 हजार रुपये के लिए पिता बन गया हैवान

घटना के संबंध में मृतक के बड़े पापा उपेंद्र मंडल ने आशंका जताई कि उसके ही तीन-चार दोस्तों में से किसी ने उसे फोन पर बुलाया और फिर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस कारण उसकी मौत हुई। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि मंटू घर का अकेला कमाऊ बेटा था और ट्यूशन के सहारे परिवार की परवरिश करता था।

मौके पर मौजूद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामला गंभीर है। विभिन्न माध्यमों से इसकी जांच चल रही है। लाश को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा संभव है। इधर पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ है और फोन के जरिए हत्या का खुलासा पुलिस कर सकती है।