Bihar ASHA Workers Protest for Seven Demands Including Salary and Pension अररिया: आशा व आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar ASHA Workers Protest for Seven Demands Including Salary and Pension

अररिया: आशा व आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का चौथा दिन मनाया। आशा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय अस्पताल के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: आशा व आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) के द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर जारी पांच दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार को आशा और आशा फैसिलिटेटर ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता संध की अध्यक्षा रीना कुमारी ने कहा की हमारी सात सूत्री मांग है। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कार नहीं बल्कि राज्यकर्मी का दर्जा मिले। इसके साथ ही सभी आशा और फैसिलिटेटरों को 10 हजार मासिक वेतन,कोरोना महामारी में मृत आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा, सभी आशा फैसिलिटेटरों को पेंशन योजना बहाल की जाये एवं सभी को 10 हज़ार रुपये कोरोना भत्ता दिया जाए।

क्योंकि आशा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान भी ड्यूटी कर रही हैं। कहा की सभी आशा को आधा-अधूरा नहीं, बल्कि फुल ड्रेस उपलब्ध कराना होगा, साथ ही सभी आशा फैसिलिटेटर कर्मियों को मासिक वेतन भुगतान प्रोत्साहन राशि की मांग पर सरकार को अविलंब पहल करनी चाहिए। इसके साथ ही आशाओं के सभी प्रकार के भुगतान में पारदर्शिता बरतनी होगी,अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए कमरे की व्यवस्था करनी होगी,आशाओं के भुगतान में भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार कमीशनखोरी पर सख्ती से रोक लगानी होगी,नहीं तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। यह लड़ाई अस्पताल से निकलकर सड़क तक जाएगी। जिसकी सारी जबाबदेही बिहार सरकार की होगी। इस मौके पर अध्यक्ष रीना कुमारी के अलावे उपाध्यक्ष बुधिया देवी,गीता देवी,महामंत्री फूल कुमारी देवी,मंत्री अंजू देवी,कोषाध्यक्ष रेणुका रिया, संरक्षक जहां आरा,सुस्मिता भारती, दुलारी देवी, रागिनी देवी,सानी देवी,अनिता देवी,पुष्पा देवी,पूनम देवी,मोनिका देवी,मीरा देवी,रोमा रमण,रेणु देवी, ममता देवी, ललिता शर्मा, मालती देवी, दुलारी देवी, खुशी कुमारी,अनिता देवी, धर्मी देवी, सुनीता देवी, कविता देवी, रेखा देवी, नूरजहां समेत बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।