Mother murder in front of 6 year old son father became monster for 10 thousand rupees 6 साल के बेटे के सामने ही मां की हत्या, 10 हजार रुपये के लिए पिता बन गया हैवान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMother murder in front of 6 year old son father became monster for 10 thousand rupees

6 साल के बेटे के सामने ही मां की हत्या, 10 हजार रुपये के लिए पिता बन गया हैवान

गयाजी जिले के बांके बाजार एक गांव में महज 10 हजार रुपये के विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने उसके 6 साल के बेटे के सामने ही उसकी मां को मार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बांके बाजार (गयाजी)Fri, 23 May 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
6 साल के बेटे के सामने ही मां की हत्या, 10 हजार रुपये के लिए पिता बन गया हैवान

बिहार के गयाजी से मासूम बेटे के सामने ही पिता द्वारा मां की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्रत्र के जूरी नावाडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि महज 10 हजार रुपये के चलते पति ने अपनr पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। 6 साल के बेटे ने कहा कि उसके पापा ने मम्मी को मार डाला। उसने परिजन को जो बताया वह दिल दहलाने वाला है।

यह वारदात बुधवार देर रात की है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है। वह जूरी-नावाडीह गांव निवासी विनय चंद्रवंशी की पत्नी थी। सुशील की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 12 दिन पहले ही उसकी सास की मौत हुई थी।

बेटे के अनुसार उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता ने मां की गला दबाकर हत्या की। उसने बताया कि कई बार पापा मम्मी से मारपीट करते थे, लेकिन इस बार सारी हदें पार हो गईं। बांके बाजार पुलिस सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह जूरी नावाडीह गांव पहुंची और सुशीला के शव को कब्जे में लेकर गयाजी के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें:मायके में अफेयर कर रही पत्नी से मिलने पहुंचा पति, प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला

प्रभारी थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले भी जूरी नावाडीह पहुंचे। सुशीला की दो मासूम बेटियां और एक बेटा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे मम्मी-मम्मी कहकर चीत्कार लगाते हुए नजर आए।

10 हजार रुपये के लिए पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा

परिवार वालों ने बताया कि सुशीला की सास का पिछले दिनों निधन हो गया था। मंगलवार को ही ब्रह्मोज कार्यक्रम हुआ था। इसी में उसकी बड़ी बहन भी आई हुई थी। बुधवार को सुशीला की बहन वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुशीला ने अपनी बड़ी बहन को 10 हजार रुपये मदद के तौर पर दिए थे। उसी में उसका पति विनय चंद्रवंशी उलझ गया और रुपये बैग से निकाल लिए। फिर पति-पत्नी में विवाद हो गया। रात होते ही पति ने सुशीला की हत्या कर दी।