2 दिन में 3 गुना भरा IPO, जीएमपी पहुंचा 23 रुपये, अभी आज भी दांव लगाने का मौका
Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ आज यानी 23 मई को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 21 मई को खुल गया था। शुरुआती दो दिनों में ही आईपीओ 3 गुना से अधिक भर चुका है।

Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ आज यानी 23 मई को बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 21 मई को खुल गया था। शुरुआती दो दिनों में ही आईपीओ 3 गुना से अधिक भर चुका है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। जोकि दांव लगाने वाले निवेशकों के नजरिए से अच्छी खबर है।
क्या है प्राइस बैंड
बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का इश्यू प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 166 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस इश्यू का साइज 2150 करोड़ रुपये है। कंपनी ने फ्रेश इश्यू के जरिए 23.89 करोड़ शेयर जारी करेगी।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 20 मई को ही ओपन हो गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिन का है। वहीं, बाकि बचे 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड 90 दिन का है।
ग्रे मार्केट ने निवेशकों को किया गदगद (Belrise Industries IPO GMP)
बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 23 रुपये के जीएमपी पर आज ट्रेड कर रहा है। जोकि अबतक का सबसे अधिक जीएमपी है। इससे पहले 22 मई को भी ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 23 रुपये के प्रीमियम पर ही उपलब्ध था। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 4.25 रुपये रहा है। इस स्तर पर आईपीओ 19 मई को ट्रेड कर रहा था।
आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफरिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)