pharma company in which shark tank s namita thapar has invested its shares have seen a bumper jump शार्क टैंक की नमिता थापर ने जिस फार्मा कंपनी में लगाया है पैसा, उसके शेयरों में बंपर उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pharma company in which shark tank s namita thapar has invested its shares have seen a bumper jump

शार्क टैंक की नमिता थापर ने जिस फार्मा कंपनी में लगाया है पैसा, उसके शेयरों में बंपर उछाल

Stock Market Updates: एमक्योर फार्मा के शेयर में आज 10% अपर सर्किट (1,288.65 रुपये) लगा है। यह शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ाव में रहा और दो दिनों में 20% की छलांग लगा चुका है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
शार्क टैंक की नमिता थापर ने जिस फार्मा कंपनी में लगाया है पैसा, उसके शेयरों में बंपर उछाल

Stock Market Updates: एमक्योर फार्मा के शेयर में आज 10% अपर सर्किट (1,288.65 रुपये) लगा है। यह शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ाव में रहा और दो दिनों में 20% की छलांग लगा चुका है। कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही (Q4) में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। फरवरी-जनवरी में गिरावट के बाद मई में शेयर में 25% की वापसी हुई है।

क्या है खास?

शार्क टैंक की जज नमिता विकास थापर के पास कंपनी के 50.71 लाख शेयर (2.68% हिस्सेदारी) हैं।

Q4 में मुनाफा 64% बढ़ा: कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल के 115 करोड़ के मुकाबले 189 करोड़ रुपये हुआ।

रेवेन्यू में 20% उछाल: आय 1,771 करोड़ से बढ़कर 2,116 करोड़ रुपये पहुंची।

सेगमेंट-वाइज प्रदर्शन

भारतीय बाजार: महिला स्वास्थ्य और कार्डियोलॉजी प्रोडक्ट्स की मांग से रेवेन्यू 24.8% बढ़कर 929 करोड़ हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार

कनाडा: मंत्रा कंपनी के एकीकरण से आय 310 करोड़ (+6.2%)।

यूरोप: नए प्रोडक्ट्स की मंजूरी से आय में मामूली बढ़त।

विश्व के अन्य हिस्सों से आय: 481 करोड़ (+39.3%)।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट ने बदली चाल, सेंसेक्स में 800 से अधिक अंकों की उछाल
ये भी पढ़ें:नुकसान के अब मुनाफे में लौटी कंपनी, शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग
ये भी पढ़ें:कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? बेसिक सैलरी ₹18000 से बढ़कर हो सकती है ₹51480

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह AGM में मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

शेयर का सफर

Emcure का शेयर अपने आईपीओ प्राइस (1,008 रुपये) से अब तक 28% ऊपर है। सितंबर 2024 में यह 1,577.50 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, लेकिन अभी वहां से 18% नीचे है। अप्रैल 2025 में 890 रुपये के 52-हफ्ते के निचले स्तर से 45% की बढ़त दर्ज की है। CEO सतीश मेहता का कहना है, "Q4 में सभी सेगमेंट ने बढ़त में योगदान दिया। FY26 में नए प्रोडक्ट्स और कार्यक्षमता से मार्जिन बढ़ाने पर फोकस रहेगा।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।