Teacher s Lewd Chat with Student Goes Viral Principal and Teacher Misconduct Reported छात्र से हुई अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल , Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTeacher s Lewd Chat with Student Goes Viral Principal and Teacher Misconduct Reported

छात्र से हुई अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल

Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में गुरुजी का छात्र के मोबाइल

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
छात्र से हुई अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल

उतरांव थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में गुरुजी का छात्र के मोबाइल पर किया गया अश्लील चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में प्रधानाचार्य के पास अध्यापक की शिकायत करने पहुंचे परिजनों से प्रधानाचार्य व संबंधित अध्यापक ने गाली गलौज की। पीड़ित छात्र के पिता द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। बीते जनवरी माह में क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में गुरु शिष्य की मर्यादा को तार तार करते हुए अध्यापक ने दसवीं के छात्र से अश्लील चैट की। छात्र को डर था कि यदि घर पर बात बताई तो उसकी परीक्षा गुरुजी खराब कर देंगे।

परीक्षा के बाद छात्र ने गुरुजी द्वारा किए गए व्हाट्सएप चैट की बात पिता से बताई। अध्यापक के कृत्यों की शिकायत प्रधानाचार्य से किशोर छात्र के पिता ने की। पीड़ित का आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय प्रधानाचार्य व अध्यापक गाली गलौज करने लगे। मामले में पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत उतरांव थाने में की गई है। मामले में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी है लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।