बरखेड़ा विधायक ने मेधावियों को किया सम्मानित
Pilibhit News - पूरनपुर के गोमती गुरुद्धारा स्थित खालसा इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षाफल इस बार बहुत अच्छा रहा। कार्यक्रम में बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। हाईस्कूल में गुरजीत,...

पूरनपुर। गोमती गुरुद्धारा स्थित खालसा इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षाफल इस बार काफी अच्छा रहा। इसको लेकर मंगलवार को एक कार्यक्रम का योजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद रहे। उन्होंने हाईस्कूल में स्कूल में पहला स्थान पाने वाले गुरजीत , दूसरे स्थान पर रहे विवेक वर्मा और तीसरे स्थान पर रही अंशिका तथा इंटर में क्रमशा पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले संध्या देवी, सरोजनी देवी, और साधना को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों ने बरखेड़ा विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रबंध कमेटी के डॉ. जोगेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, सज्जन सिंह, प्रधानाचार्य सरनजीत सिंह सहित पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।