इस कंपनी को मिला ₹9000 करोड़ का काम, शेयर ने लगाई दौड़, 10% का अपर सर्किट
Bondada Engineering share: शुक्रवार को शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 425.05 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की।

Bondada Engineering share: बाजार की तूफानी तेजी के बीच बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर भी डिमांड में थे। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा और भाव 425.05 रुपये पर पहुंच गया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब कंपनी ने आंध्र प्रदेश में 9,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 753.98 रुपये और 52 हफ्ते का लो 326 रुपये है।
क्या है ऑर्डर की डिटेल
बोंडाडा इंजीनियरिंग ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने कंपनी को राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर एक सौर ऊर्जा परियोजना के आवंटन के लिए सरकारी ऑर्डर (जीओ) दिया है। कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने अनंतपुरमु और श्री सत्य साईं जिलों के कई स्थानों पर 2,000 मेगावाट एसी / 2,600 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा क्षमता का सौर ऊर्जा परियोजना अनुबंध बोंडाडा इंजीनियरिंग को आवंटित किया है।
श्री सत्य साईं जिले में परियोजना के लिए चुने गए स्थान रोड्डम और कोथाचेरुवु मंडल के गांव हैं। वहीं, अनंतपुरमु जिले से गूटी, पेड्डावदुगुर, विदापनकल्लू, पेड्डापपुर और नरपाला मंडल के गांव चुने गए हैं। सौर परियोजना के प्रस्तावों पर 15 मई, 2025 को आयोजित राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की बैठक में विचार किया गया, जिसके दौरान एसआईपीबी ने प्रस्तावित सौर ऊर्जा क्षमता के आवंटन को मंजूरी दी।
₹14000 करोड़ का ऑर्डर बुक
इसके साथ अब बोंडाडा इंजीनियरिंग की ऑर्डर बुक लगभग ₹14000 करोड़ तक बढ़ जाएगी। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को वित्त वर्ष 2029 से शुरू होने वाले आईपीपी से ₹1,160 करोड़ का राजस्व जोड़ने की उम्मीद है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.34 फीसदी की है। इसके अलावा कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 36.66 फीसदी की है।