ट्रंप के टैक्स बिल से सोलर कंपनियों पर गिरी गाज, 11% तक टूट गए शेयर, कंपनियों को झटका
अमेरिकी सोलर और विंड एनर्जी कंपनियों के शेयर एक ही कारोबारी सत्र में 37% तक टूट गए। वहीं, घरेलू सोलर कंपनियों वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 11% तक लुढ़क गए हैं। अमेरिका के नए टैक्स बिल की वजह से यह गिरावट आई है।
वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी सोलर और क्लीन एनर्जी कंपनियों के शेयर धड़ाम होने के बाद शुक्रवार को भारतीय सोलर कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। घरेलू सोलर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 11 पर्सेंट तक लुढ़क गए हैं। वारी एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को BSE में 11 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2666 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, प्रीमियर एनर्जीज के शेयर BSE में 6 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 1017.5 रुपये पर जा पहुंचे।
1 दिन में 37% टूटे अमेरिकी सोलर कंपनियों के शेयर
अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (Sunrun), विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स डिवेलप करने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) जैसी क्लीन एनर्जी कंपनियों के शेयर एक ही कारोबारी सत्र में 7 से 37 पर्सेंट तक टूट गए। अमेरिकी सोलर कंपनियों के शेयरों में यह गिरावट न्यू टैक्स बिल की वजह से आई है। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की तरह से प्रस्तावित न्यू टैक्स बिल में इन कंपनियों को मिलने वाली फंडिंग खत्म करने की तैयारी है। इन कंपनियों को बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के इनफ्लेशन रिडक्शन एक्ट के तहत फंडिंग मिलती थी। इसके अलावा, न्यू टैक्स बिल में वायु प्रदूषण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाने या इलेक्ट्रिक हेवी-ड्यूटी व्हीकल्स खरीदने के लिए दी जाने वाली सहायता को भी खत्म करने का प्रस्ताव है।
भारतीय कंपनियों पर क्या असर
एक्सपोर्ट मार्केट में एक्सपोजर रखने वाली वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड पर इस डिवेलपमेंट का असर पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की शुरुआत में वारी एनर्जीज की ऑर्डर बुक करीब 47,000 करोड़ रुपये की थी, जिसमें एक्सपोर्ट मार्केट की हिस्सेदारी 57 पर्सेंट थी। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपने एक नोट में लिखा है कि ऐसे कदम यूटिलिटी स्केल और रूफटॉप इंस्टॉलेशंस को घटा सकते हैं। साथ ही, उसे अमेरिकी मार्केट में फोकस्ड वारी एनर्जीज की 57 पर्सेंट ऑर्डर बुक पर जोखिम नजर आता है। ब्रोकरेज हाउस ने यह भी कहा है कि यूएस एक्सपोर्ट ऑर्प्च्यूनिटीज उम्मीद से पहले ही घट रही हैं।