प्रधान के घर मिले उपकरण, पंचायत कक्षों में गंदगी की भरमार
Bahraich News - बहराइच के जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने बलहा और चित्तौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सफाई, कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की कमी पाई गई। सचिवों को 15 दिन में...

बहराइच,संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने बलहा व चित्तौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। पंचायत भवनों में कंप्यूटर व अन्य उपकरण नहीं मिले। हर ओर गंदगी व शौचालय बदहाल होने पर नाराज हुए। सचिवों को फटकार लगाकर 15 दिनों में व्यवस्था सुधार की चेतावनी दी। सफाई कर्मी का वेतन रोका गया है। कहा कि सुविधाओं के लिए लगाए गए उपकरण प्रधान के घर होने पर सचिव जिम्मेदार होंगे। डीपीआरओ ने बलहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिरधरपुर का निरीक्षण किया। एडीओ बलहा राजेश कुमार चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत प्रभात कुमार, पंचायत सहायक संगीता यादव मौजूद मिले।
पंचायत सहायक ने बताया कि कम्प्यूटर प्रधान के घर पर था, अभी अभी आया है। वे अपने कार्यों के बारे में जानकारी नहीं दे पाई। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव 10-12 दिन में एक बार ग्राम पंचायत में आते हैं। इस पर सचिव को रोस्टर तय कर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। गांव में सफाई न होने पर कर्मी का वेतन बाधित कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। चित्तौरा के ग्राम पंचायत किशुनपुर माफी का पंचायत भवन खुला पाया गया। पंचायत सहायक रूपा देवी उपस्थित थीं, किन्तु पंचायत भवन में पर्याप्त सफाई नहीं पायी गयी। पंचायत भवन में कम्प्यूटर व सहवर्ती उपकरण नहीं पाया गया। विद्युत कनेक्शन नहीं है। पंचायत भवन में चाहरदीवारी नहीं है। पंचायत भवन का शौचालय निष्प्रयोज्य पाया गया। सचिव के कक्ष में मोटी धूल जमी पाई गइ। इस पर सचिव को फोन पर कड़ी फटकार लगाई। कहा कि 15 दिवस के भीतर पंचायत भवन की समस्त कमियों को दूर करायें। दोबारा निरीक्षण में खामियां पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।