आरपीएफ के आईजी ने किया थाने का निरीक्षण
Hapur News - लंबित मुकदमों का निस्तारण करने के दिए निर्देश लंबित मुकदमों का निस्तारण करने के दिए निर्देशलंबित मुकदमों का निस्तारण करने के दिए निर्देशलंबित मुकदमों

रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार ने शुक्रवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी, अभिलेखों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करनें और लंबित मुकदमों का गुणवक्ता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने आरपीएफ थाने का निरीक्षण किया। थाने के अभिलेख, सीसीटीवी कैमरे, हथियार, मालखाना आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित मुकदमों का गुणवक्ता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसके साथ की ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे लाइन किनारे के ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। समय समय पर उनके साथ संवाद किया जाए। रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर हो रहे जीर्णोद्वार कार्य के बारे में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव से जानकारी दी। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने उन्हें जीर्णोद्वार कार्य के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पंकज गंगवार ने समय समय पर यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, ट्रेनों में संदिग्धों की तलाश, जहरखानी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।