अतिक्रमण की पुलिस से की शिकायत
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। नगर के गढ़ रोड स्थित कई मोहल्ले के लोगों ने गढ़ चुंगी पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। इसको ल

नगर के गढ़ रोड स्थित कई मोहल्ले के लोगों ने गढ़ चुंगी पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर थाने पहुंचकरशिकायत की है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि गढ़ चुंगी पर कुछ लोगों ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर गलत कार्य कर रहे हैं। विरोध करने पर ये लोग मोहल्लेवासियों के साथ मारपीट करने के लिए भी उतारू रहते हैं। मोहल्ला लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, कविनगर, प्रह्लादगढ़ी, मोहितपुरम, असगरपुरा, बनारसीपुरा व चेतनपुरा के लोग काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह इसकी शिकायत पीडब्लूडी के अधिकारियों से भी कर चुके हैं।
विभागीय अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण को हटाने की आदेश भी कर दिए थे। लेकिन अभी यह लोग अपनी झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं। शिकायत करने वालों में रंजीत सिंह, राजेश, दीपक, मयंक कर्दम, टुक्की, पूजा रानी, अंजू देवी, प्रमोद कुमार, राजवती, निशा रानी, वेदप्रकाश, अरुण कुमार, संजू, बाला देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।