Anil Ambani company to Supply ammunitions to German company Reliance Infrastructure zoomed over 10 percent गोला-बारूद सप्लाई करने की बड़ी डील, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, पहुंचे 300 रुपये के पार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani company to Supply ammunitions to German company Reliance Infrastructure zoomed over 10 percent

गोला-बारूद सप्लाई करने की बड़ी डील, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, पहुंचे 300 रुपये के पार

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को 10% से ज्यादा के उछाल के साथ 313 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस इंफ्रा की इकाई रिलायंस डिफेंस ने गोला-बारूद और विस्फोटकों की सप्लाई के लिए जर्मनी की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
गोला-बारूद सप्लाई करने की बड़ी डील, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट, पहुंचे 300 रुपये के पार

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 313 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम दोगुना से ज्यादा उछला है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में यह तेजी एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमोटेड रिलायंस डिफेंस ने जर्मनी की हथियार बनाने वाली कंपनी राइनमेटल एजी के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता आर्टिलरी शेल्स जैसे गोला-बारूद और विस्फोटकों की सप्लाई के लिए हुआ है। रिलायंस डिफेंस, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बनने वाली फैक्ट्री से गोला-बारूद की आपूर्ति करेगी।

रिलायंस डिफेंस की तीसरी बड़ी साझेदारी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमोटेड रिलायंस डिफेंस के लिए यह तीसरी ऐसी साझेदारी है। इससे पहले, रिलायंस डिफेंस ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन और थेल्स ग्रुप के साथ डील की थी। रिलायंस डिफेंस रत्नागिरी के वाटड इंडस्ट्रियल एरिया में एक ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। इस फैसिलिटी को धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (DADC) कहा जाएगा। इस प्लांट में सालाना 200,000 आर्टिलरी शेल्स, 10,000 टन विस्फोटक और 2000 टन प्रपेलन्ट तैयार करने की क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी के इस शेयर की लंबी छलांग, ₹50 के पार पहुंचा भाव, आपका है दांव?

1700% से ज्यादा चढ़ गए हैं रिलायंस इंफ्रा के शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 22 मई 2020 को 16.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 मई 2025 को 313 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयर 85 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।