नामांकन को लेकर आज जारी होगी सूची आज
भागलपुर में टीएमबीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए पहली चयन सूची शनिवार को जारी होगी। नामांकन प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। इसके अलावा, अतिथि शिक्षकों की रिटायरमेंट अवधि 65 वर्ष...

भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली चयन सूची शनिवार को जारी होगी। चयन सूची कॉलेज अपने स्तर से जारी करेंगे। टीएमबीयू प्रशासन ने नामांकन संबंधी शिड्यूल पहले जारी कर दिया था। शनिवार को सूची के प्रकाशन के बाद नामांकन का काम 26 मई से शुरू हो जाएगा। अतिथि शिक्षकों के 65 साल में रिटायर होने की अनुशंसा भागलपुर, वरीय संवाददाता लंबे समय से विश्वविद्यालयों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों की रिटायरमेंट अवधि 65 साल किए जाने की मांग अब फलीभूत होता दिख रहा है। बीते आठ अप्रैल को बिहार विधान परिषद के उप सभापति प्रो. रामवचन राय की अध्यक्षता में उनके चेंबर में हुई बैठक में लिए गये निर्णय की अनुशंसा हो गई।
इस बैठक में अतिथि शिक्षकों को 65 साल में रिटायर करने का निर्णय लिया गया था। शिक्षा समिति की बैठक के निर्णय से अवगत कराते हुए बिहार विधान परिषद के उपसचिव शंकर प्रसाद ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय चयन समिति की अनुशंसा पर नियुक्त वैसे अतिथि शिक्षक जिनकी अर्हता स्थायी शिक्षक के समतुल्य है तथा उनकी नियुक्ति राज्य सरकार के आरक्षण नियम के अनुरूप है फिर भी पांच-छह वर्षों से नियमित सेवा के बावजूद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। ऐसे शिक्षकों को सेवा में फिर से लेते हुए उनकी उम्र सीमा भी स्थायी शिक्षकों की भांति 65 वर्ष करने हेतु समिति अनुशंसा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।