मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली का हस्तक का लोकार्पण
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) का हस्तक जारी किया है। यह प्रणाली अगस्त 2022 से नियमित कर्मियों के लिए लागू की जा रही है। इसमें पंजीकरण, ई-सेवा पुस्तिका,...

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के मिशन निदेशक सह अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के हस्तक का लोकार्पण किया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नियमित कर्मियों के लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली अगस्त, 2022 से चरणवार लागू किया जा रहा है। लागू किये गये मॉड्यूल का उपयोग सुगम बनाने हेतु लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा सरल भाषा में मॉडयूला और हस्तक तैयार किये जा रहे हैं । इसी के तहत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के चार मॉड्यूल नियमित कर्मियों का पंजीकरण, ई-सेवा पुस्तिका, कर्मचारी स्वयं सेवा एवं छुट्टी प्रबंधन के हस्तक का लोकार्पण किया गया ।
इस हस्तक को सभी विभागों एवं संबंधित कार्यालयों को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा । जानकारी के अनुसार, परियोजना के पहले चरण में पे रोल मॉड्यूल को 22 अगस्त 2022 को लागू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत वर्तमान में 6.27 लाख कर्मियों का वेतन आदि का भुगतान किया जा रहा है । द्वितीय फेज के अंतर्गत लीव मैनेजमेंट, स्थापना, सर्विस वेरिफिकेशन, एम्पलाई सेल्फ सर्विस, ई-सर्विस बुक, कैडर मैनेजमेंट, रिवार्ड एवं एप्रीसिएशन, आई. टी. डिक्लेरेशन, ट्रैवल एंटाइटलमेंट एवं अग्रिम और वसूली कुल 10 मॉड्यूल को लागू किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।