Devkinandan Maharaj Talks on Peace Amidst Desire Anger Greed and Attachment काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं : देवकीनंदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDevkinandan Maharaj Talks on Peace Amidst Desire Anger Greed and Attachment

काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं : देवकीनंदन

देवकीनंदन भारद्वाज महाराज ने कहा कि काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं मिलती। उन्होंने राम कथा में नारद जी के अभिमान का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि आज के लोग सत्य, प्रेम और करुणा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं : देवकीनंदन

काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं : देवकीनंदन फोटो: मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आश्रम घाट रोड स्थित रामविलास नगर में बिहार विकास संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित श्रीराम कथा महायज्ञ के पांचवें दिन शुक्रवार कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज महाराज ने कहा कि काम, क्रोध, लोभ और मोह में डूबे प्राणी को शांति नहीं मिलती। आज लोग सत्य, प्रेम और करुणा के मार्ग से भटक गए हैं। इससे जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है। राम कथा का वर्णन करते हुए देवकीनंदन भारद्वाज ने नारद जी के अभिमान का प्रसंग सुनाया। कहा कि एक बार नारद जी के मन में आया कि उन्होंने काम पर विजय प्राप्त कर लिया।

अपनी प्रशंसा खुद भगवान महादेव के पास जाकर की। महादेव ने चेताया कि नारायण के पास ऐसी बात नहीं कीजियेगा। फिर भी नारद जी चंचल चित के कारण भगवान श्रीहरि विष्णु के सामने भी अपनी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। नारद जी के मन को भगवान ने विश्व मोहिनी बनकर मोह लिया और वानर का रूप दे दिया। मौके पर कथा संयोजक विपिन कुमार सिंह, श्याम भरतिया, रमेश केजरीवाल, रामेश्वर पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज मिश्रा, दीनानाथ झा, अरविंद ठाकुर, रामायण वाचक राम उदय सहनी, बिरजू सहनी, राकेश पटेल, संजय पंडित, शंकर राय, गणेश पटेल, योगेंद्र राम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।