Youth Caught Red-Handed While Attempting Burglary in Muzaffarpur चोरी की नियत से घर में घुसे युवक को पकड़ कर धुना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsYouth Caught Red-Handed While Attempting Burglary in Muzaffarpur

चोरी की नियत से घर में घुसे युवक को पकड़ कर धुना

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में खबड़ा गुमटी के पास एक युवक चोरी के इरादे से एक घर में घुसा। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की नियत से घर में घुसे युवक को पकड़ कर धुना

मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गुमटी संख्या छह के पास शुक्रवार की सुबह एक घर में चोरी की नियत से घुसे युवक को लोगों ने पकड़ कर धुन दिया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। उससे पास से कुछ सामान भी मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल युवक के खिलाफ किसी ने लिखित में शिकायत नहीं की है। पकड़े गये युवक का सत्यापन किया जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ा गया युवक कई दिन अपने कई साथियों के साथ खबड़ा और आसपास के इलाके में घुमते नजर आया था।

चोरी की घटनाएं भी हो रही थी। उस पर संदेह गया तो शुक्रवार को उसे पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।