Cooperative Meeting on Makhana Production and Marketing Urgent Steps for Export Market Connection मखाना बेचने के लिए 15 दिनों में बाजार उपलब्ध करायेगी सरकार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCooperative Meeting on Makhana Production and Marketing Urgent Steps for Export Market Connection

मखाना बेचने के लिए 15 दिनों में बाजार उपलब्ध करायेगी सरकार

सहकारिता विभाग ने मखाना उत्पादन और विपणन से संबंधित समितियों की बैठक बुलाई। निबंधक ने सभी समितियों को एनसीईएल से जोड़ने का निर्देश दिया। मखाना उत्पादक किसानों को पूंजी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
मखाना बेचने के लिए 15 दिनों में बाजार उपलब्ध करायेगी सरकार

सहकारिता विभाग में मखाना उत्पादन एवं विपणन से संबंधित सहकारी समितियों तथा सहकारी एफपीओ के साथ शुक्रवार को निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान ने बैठक की। निबंधक सहयोग समितियां ने इस क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी समितियों को अगले 15 दिनों के अंदर बहुराज्यीय सहकारी समिति, नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लि. (एनसीईएल) के साथ जोड़ने का निर्देश दिया। 15 दिनों के बाद एनसीईएल के किसी वरीय पदाधिकारी को बुलाकर इन समितियों द्वारा तैयार उत्पादों को एक्सपोर्ट मार्केट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया जायेगा। इससे पूर्व समिति के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि मखाना उत्पादक किसानों को प्रारंभ में अधिक पूंजी की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी पूर्ति मखाना की मार्केटिंग करने वाले व्यापारियों द्वारा की जा रही है।

इससे उत्पादों को सही मूल्य नहीं मिल पाता है। कहा गया कि उन्हें अनिवार्य रूप से पांच लाख की सीमा तक किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है। श्रमिकों से कार्य कराये जाने से खर्चीली हो रही प्रक्रिया मखाना की तैयारी में अधिकतर कार्य श्रमिकों द्वारा किये जा रहे हैं, जो कि खर्चीला है। मखाना उत्पादों के विपणन एवं उनके प्रसंस्करण, पैकेजिंग तथा नये बाजारों की खोज करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। इस पर बैठक में दरभंगा, मधुबनी तथा अन्य स्थानों के इस क्षेत्र में कार्य करने वाली समितियों के अध्यक्ष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।