20 ट्रकों को कबाड़ी के पास बेचने का आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News - सोनभद्र में पुलिस ने अवैध रूप से 20 ट्रकों को कबाड़ी को बेचने के आरोप में अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ट्रक मालिकों से झूठे समझौते कर ट्रकों को किराए पर लिया और फिर उन्हें बेच दिया। इस मामले...

सोनभद्र, संवाददाता। विभिन्न जनपदों से ट्रकों को किराये पर चलाने के नाम पर कुल 20 ट्रकों को कबाड़ी को बेचने के आरोपी को राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को अवई मारकुंडी (सलखन) से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दो ट्रक मालिकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पठका गांव निवासी राहुल पाठक ने 31 मार्च को पुलिस को तहरीर देकर अपनी चार ट्रकों के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी को चलवाने के अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव, निवासी वार्ड नं. चार नरिया मोहल्ला ओरछा, थाना ओरछा, जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश ने लिया था।
जिसको गायब कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने सलखन के पास से गुरुवार को आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न जनपदों में फेसबुक व दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से संपर्क स्थापित करता था। इसके बाद किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेंट कराता था। कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था। जिसके बाद दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से भाड़े पर गाड़ी चलवाने को दिलवाते थे। मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाता था। इसके बाद कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की निवासी टेकानाका नं. आठ सर्विस रोड भंडारा, जिला नागपुर को प्रति गाड़ी से पांच-पांच लाख रूपये में बेच देता था। आरोपी ने बताया कि उसने अब तक 20 ट्रकों को कबाड़ी के पास बेचा है। जिसमें रोहन यादव, जिला झांसी की दो ट्रक, शैलेन्द्र यादव निवासी प्रयागराज की दो ट्रक, संतोष यादव निवासी सोनभद्र की एक ट्रक, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी भोगनीपुर जिला कानपुर देहात की सात ट्रक, राहुल पाठक, निवासी पठका गांव की चार ट्रक, राजकुमार पटेल, निवासी सीधी की तीन ट्रक शामिल हैं। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रूपये आकी गई है। आरोपी के खिलाफ कई जिले में मुदकमा दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. संजय सिंह, हे.का. अभिमन्यू यादव, अवधेश प्रजापति आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।