पाक को दशकों से आंतकवाद को बढ़ावा देने का अनुभव: भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान के प्रायोजित हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि आम नागरिकों को नुकसान हो...

संयुक्त राष्ट, एजेंसी। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि उसे दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा देने का अनुभव है। यूएनएससी में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने परिषद में एक बहस के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों में दुनिया ने मुंबई हमले से लेकर पिछले माह पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या को देखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने सभा में भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत दशकों से पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद को झेल रहा रहा है।
पाक के हमलों में आम नागरिकों को सीधा नुकसान होता है। आतंकी भारत की संपन्नता, विकास और एकजुटता को क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसे देश को इतने बड़े मंच पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने नागरिकों की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर बोलने के लिए हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।