Couple arrested for allegedly killing woman lover in South Delhi जिस महिला से विवाहेतर संबंध था उसी ने ले ली जान, पति के साथ मिलकर मार डाला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCouple arrested for allegedly killing woman lover in South Delhi

जिस महिला से विवाहेतर संबंध था उसी ने ले ली जान, पति के साथ मिलकर मार डाला

दिल्ली में विवाहेतर संबंध की कीमत एक आदमी को जान देकर चुकानी पड़ी। जिस महिला से उसके संबंध थे उसने और उसके पति ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
जिस महिला से विवाहेतर संबंध था उसी ने ले ली जान, पति के साथ मिलकर मार डाला

दिल्ली में विवाहेतर संबंध की कीमत एक आदमी को जान देकर चुकानी पड़ी। जिस महिला से उसके संबंध थे उसने और उसके पति ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने एक दंपति को 32 साल के एक आदमी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आदमी कथित तौर पर महिला के साथ विवाहेतर संबंध में था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित को बहला-फुसलाकर दक्षिणी दिल्ली के एक जंगली इलाके में ले गए और लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी अरुण महतो के रूप में हुई है। वह 16 मई को कारोबारी काम से दिल्ली आया था। वह मैदानगढ़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। दक्षिण दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अचिन गर्ग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह आखिरी बार 18 मई की रात को अपने भाई के संपर्क में था। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। पीड़ित के भाई अनिल कुमार ने 21 मई को मैदानगढ़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने आगे बताया कि एक दिन बाद 22 मई की सुबह मैदानगढ़ी तालाब के पास जंगल में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की पहचान अरुण महतो के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महतो का सुशील कुमार की पत्नी के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर यह मामला दो साल पहले शुरू हुआ था, जब महतो और महिला की मुलाकात बिहार में एक पारिवारिक शादी में हुई थी।

18 मई को सुशील कुमार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के फोन पर महतो के कई मिस्ड कॉल देखे और उससे पूछताछ की। मामले के बारे में जानने के बाद उसने हत्या की योजना बनाई। उसने अपनी पत्नी को हत्या में मदद करने के लिए राजी किया। पत्नी ने महतो को मैदानगढ़ी के जंगली इलाके के पास बुलाया।

पुलिस ने बताया कि जब महतो वहां पहुंचा तो वहां छिपे सुशील कुमार ने पीछे से लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दंपति ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और उसका फोन और चेक बुक लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद एक टीम ने दंपति पर ध्यान केंद्रित किया और उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन और चेक बुक, हत्या में इस्तेमाल खून से सना लोहे का रॉड और अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। सुशील कुमार पिछले 17 सालों से दिल्ली में रह रहा है। वह और उसकी पत्नी बिहार के सीतामढ़ी जिले के भलही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।