52 वीक पर पहुंचा यह शेयर, 4 महीने में किया पैसा डबल, भारी बिकवाली के माहौल में खरीदने की होड़
Hitachi Energy India Share price: एक तरफ जहां गुरुवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन आज किए हैं। इसमें एक स्टॉक हिटाची एनर्जी इंडिया एक है।

Hitachi Energy India Share price: एक तरफ जहां गुरुवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। तो वहीं कुछ कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन आज किए हैं। इसमें एक स्टॉक हिटाची एनर्जी इंडिया एक है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत की उछाल के बाद 17,550 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का आल-टाईम हाई है। इससे पहले कंपनी का उच्चतम स्तर 16,981.45 रुपये (14 मई) था।
बीएसई में आज शेयर 16,500.30 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 17550 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 4.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,357.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 8738.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 77,367 करोड़ रुपये का है।
1 महीने में 27 प्रतिशत चढ़ा शेयर
बीते एक महीने में हिटाची एनर्जी इंडिया का शेयर 27 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, 28 जनवरी 2025 से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 101 प्रतिशत चढ़ा है। तब कंपनी के शेयरों का भाव 8738.05 रुपये के लेवल पर था।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1921 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के पहले) 246 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सालाना आधार पर 62.1 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 183.90 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इसमें 61.80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 2520.82 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 11,507 रुपये प्रति शेयर के हिसाब जारी किए थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)