बैड टच के आरोपी शिक्षक की शुरू हुई जांच
Kausambi News - महवाघाट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है कि वह उन्हें गलत तरीके से स्पर्श करता है। छात्राओं ने शिकायत पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग, डीएम और एसपी को भेजा है।...

महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने गंभीर आरोपों में शिकायत की है। आरोप है कि वह बैड टच करता है। इस मामले में महेवाघाट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग समेत डीएम, एसपी व शासन स्तर के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। आरोप लगाया है कि कॉलेज का एक शिक्षक गलत तरीके से छात्राओं को स्पर्श करने का प्रयास करता है। डांटने के बहाने बैड टच करता है। वह लगातार इस तरह की हरकतें करता हैं।
जिन-जिन कक्षाओं में जाता है। वहीं इस तरह की करतूत करता है। छात्राओं की ओर से शिकायती पत्र भेजे जाने की जानकारी मिलते ही महेवाघाट थाने के एसओ भानु प्रताप सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।