कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य
स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के सीएमओ को दिए निर्देश, लक्षण वाले मरीजों

देहरादून। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी अस्पतालों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा की ओर से इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल, देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशालय के साथ ही सभी जिलों और मेडिकल कॉलेजों के अफसरों के साथ बैठक की थी।
जिसके बाद अब स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से अस्पतालों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें अस्पतालों में लक्षण वाले मरीजों की जांच के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कोविड मरीजों के बारे में तत्काल सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों को हर दृष्टि से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।