डेबिट कार्ड बदलकर युवक के खाते से एक लाख रुपये निकाले
लोनी के जौहरी एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास एटीएम में दो ठगों ने एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकाल लिए। युवक ने 17 मई को एटीएम से दो हजार रुपये निकाले थे। कार्ड के बदलने का पता 20 मई को...

लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में जौहरी एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 17 मई को दो ठगों ने एक युवक का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद ठगों ने युवक के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये। पीड़ित एटीएम से दो हजार रुपये निकालने गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बेहटा हाजीपुर में विजय कुमार परिवार के साथ रहते है। वह 17 मई शाम करीब सात बजे जौहरी स्टेशन मेट्रो स्टेशन के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से दो हजार रुपये निकालने गये थे। उन्होंने बताया कि जब वह एटीएम में पहुंचे तो वहां दो युवक खड़े थे।
जब उन्होंने पैसे निकाल लिए तो युवकों ने अपने डेबिट कार्ड उन्हें देते हुए पर्ची निकालने को कहा। दोनों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया और वहां से चले गये। 20 मई को बैंक में पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि खाते से एक लाख रुपये निकाले जा चुके है। अपना डेबिट कार्ड देखने पर कार्ड बदलकर ठगे जाने का पता चला। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।