मशाल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में दिखाया दम खम
एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , जिले के स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए गुरुवार से तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।

एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल विधाओं में भागीदारी की और अपने स्कूल की टीम तथा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन किया प्रयास जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए गुरुवार से तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। संकुल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर संकुल में गुरुवार के सुबह से ही गहमागहमी रही। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक छात्र अपने स्कूल के खेल शिक्षक या प्रधानाध्यापक के साथ संकुल केंद्र पर पहुंच गए थे।
छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल विधाओं में भागीदारी की और अपने स्कूल की टीम तथा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग बालक एवं बालिका शामिल हुए। एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल तथा वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया गया ताकि भीषण गर्मी से खिलाडियों को सुरक्षा मिल सके। काको प्रखंड के डेढ़सैया संकुल में संकुल से जुड़े स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रधानाध्यापक श्रीनिवास, व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी तथा खेल शिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं ऊंटा मध्य विद्यालय के बच्चों ने भी शहर के गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय स्थित संकुल पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता शनिवार तक चलेगी। संकुल स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। जो खिलाड़ी और टीम प्रखंड स्तर पर अव्वल प्रदर्शन करेंगे, उन्हें जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। फोटो- 22 मई जेहाना- 03 कैप्शन- सदर प्रखंड के नौरू में आयोजित स्कूली खेलकूद कार्यक्रम में शामिल छात्राएं। फोटो 22 मई जेहाना- 13 कैप्शन- सदर प्रखंड के नौरू गांव में आयोजित विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।