डीएम ने तहसीलों के 15 लेखपालों को इधर से उधर किया
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने राजस्व कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए 15 लेखपालों का स्थानांतरण किया। ये लेखपाल लंबे समय से एक ही तहसील में कार्यरत थे और इनके खिलाफ लगातार...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। उन्होंने तहसीलों में लंबे समय से जमे लेखपालों का स्थानांतरण करते हुए 15 लेखपालों को इधर से उधर किया है। यह कार्यवाही जनहित और शासकीय कार्यों में आ रही शिथिलता तथा लेखपालों के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर की गई है। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में राजस्व व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में पाया गया कि कई लेखपाल एक ही तहसील में आठ-आठ साल से जमे हुए हैं और इनके कार्यों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
ऐसे लेखपालों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है। जिन लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, उनमें राघवेन्द्र सिंह को कलान से तिलहर, अनुज कुमार को कलान से सदर, निर्मल कान्त और ह्दयेश कुमार को कलान से पुवायां, दीपक यादव को कलान से तिलहर, राजेश यादव को सदर से पुवायां, गुरु प्रकाश को सदर से कलान, रविकांत और नीरज कुमार राठौर को सदर से जलालाबाद, प्रास्ती यादव को सदर से पुवायां, राकेश कुमार सागर को सदर से कलान, वेदराम, पिंकी तोमर और नीरज कुमार वर्मा को पुवायां से कलान तथा धीरज यादव को पुवायां से जलालाबाद भेजा गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी लेखपाल बिना प्रतिस्थानी की शर्त के तत्काल नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइन करें। उन्होंने कहा कि जिन लेखपालों की अभी तैनाती नहीं बदली गई है, लेकिन वे लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं, उनकी सूची भी तैयार कराई जा रही है। ऐसे सभी लेखपालों को भी जल्द ही हटाया जाएगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सीधा एक्शन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।