UP Ayodhya Ram Mandir Ram Darbar Today on Ekadashi Idol Coming From Jaipur अयोध्या राम मंदिर के लिए जयपुर से आ रही राम दरबार प्रतिमा, आज एकादशी पर होगी स्थापना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Ayodhya Ram Mandir Ram Darbar Today on Ekadashi Idol Coming From Jaipur

अयोध्या राम मंदिर के लिए जयपुर से आ रही राम दरबार प्रतिमा, आज एकादशी पर होगी स्थापना

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन न्यासी एवं भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और उन्होंने यहां चल रही दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों की प्रगति समीक्षा की। इसके पहले उन्होंने सभी तैयारियों की भौतिक प्रगति का अवलोकन किया

Srishti Kunj संवाददाता, अयोध्याFri, 23 May 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या राम मंदिर के लिए जयपुर से आ रही राम दरबार प्रतिमा, आज एकादशी पर होगी स्थापना

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन न्यासी एवं भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और उन्होंने यहां चल रही दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों की प्रगति समीक्षा की। इसके पहले उन्होंने सभी तैयारियों की भौतिक प्रगति का अवलोकन किया और इसके बाद निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति के साथ निर्माण कार्य को पूरा करने के विषय में बातचीत की। राम मंदिर में प्रथम तल पर राम दरबार के अलावा परकोटा के छह व सप्त मंडपम के सात मंदिरों में अलग-अलग मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तीन जून से शुरू होगा और पांच जून जून को प्राण-प्रतिष्ठा हो जाएगी।

इस अनुष्ठान से पहले राम दरबार व शिवालय के लिए भगवान नर्वदेश्वर के मूर्ति को छोड़कर शेष सभी मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना की जा चुकी है। तीर्थ क्षेत्र के जिम्मेदार पदाधिकारियों के मुताबिक राम दरबार की मूर्ति को 23 मई दिन शुक्रवार तदनुसार ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी को स्थापित की जानी है। इसके लिए राम दरबार की मूर्ति जयपुर से अयोध्या भेजी जा चुकी है जिसके कि देर रात्रि तक यहां पहुंच जाने की संभावना है। मूर्ति कार सत्य नारायण पाण्डेय स्वयं इस मूर्ति को लेकर अयोध्या आए रहे हैं। इसके पहले भगवान नर्वदेश्वर की मूर्ति को यहां लाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा; अब राम मंदिर में किनके स्वागत की तैयारी?

सूत्रों की मानें तो राम दरबार के साथ ही भगवान नर्वदेश्वर की स्थापना भी शुक्रवार को हो जाएगी। इसकी पुष्टि एल एण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता ने की। इसके साथ प्राण-प्रतिष्ठा से सम्बन्धित सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश भी दिया। बैठक में तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, सीबीआर आई के पूर्व चेयरमैन एके मित्तल, मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

राम मंदिर के शिखर के कलश हो रहे स्वर्ण मंडित

भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र की समीक्षा बैठक में राम मंदिर के शिखर के नीचे आमलक के अलावा छह कलशों को स्वर्ण मंडित किए जाने के कार्य की समीक्षा की गयी। इस दौरान सूचित किया गया कि आमलक को स्वर्ण मंडित करने का काम पूरा हो गया है जबकि कलशों को स्वर्ण मंडित करने का काम अभी जारी है जिसे अगले दो दिनों में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद जताई गयी है। इसके पहले समिति चेयरमैन मिश्र ने राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल के अलावा परकोटे की दीवारों पर ब्रांज मेटलके म्यूरल पेंटिंग व मंदिर के लोअर प्लिंथ पर थ्री डी पेंटिंग को लगाने जाने के अलावा अन्य कार्यों की भी गहन समीक्षा की।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |