सीनी ग़महरिया के बीच लाइन ब्लॉक : आज रद्द रहेगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें
चक्रधरपुर रेल मंडल में गमहरिया सीनी रेलवे स्टेशन के बीच पटरी दुरुस्त करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। 24, 28 मई और जून में कई दिनों तक पटरी की मरम्मत के चलते चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस दौरान...

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के गमहरिया सीनी गमहरिया रेलवे स्टेशन के बीच पटरी दुरुस्त करने का दूसरे चरण का कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। दोनों स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन में पटरियों को टीआरटी (ट्रैक रिलाइंग ट्रेन ) मशीन के द्वारा दूसरे दिन यानि शनिवार को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। टीआरटी मशीन के कार्य को लेकर आज 24 मई शनिवार को चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी। आज भी साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस मार्ग के अप लाइन में यानि ग़महरिया सीनी के बीच 24 मई और 28 मई को साढ़े पांच घंटे और 4 जून 11, 18 और 25 जून को साढ़े पांच घंटे का लाइन ब्लॉक लिया जाएगा।
उसी प्रकार डाउन लाइन में यानि सीनी ग़महरिया के बीच 24 यानि आज, 31 मई तथा 7, 14, 21 और 28 जून को साढ़े पांच घंटे का लाइन ब्लॉक लिया जाएगा। लाइन ब्लॉक के कारण इन तिथियों में चक्रधरपुर मंडल के इस मार्ग से होकर चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें और 2 जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं इस्पात एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी तथा उत्कल एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस 24 ,28 और 31 मई तथा 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द रहेगी।ट्रेन नम्बर 12021/12022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 24, 28 और 31 मई तथा 4 ,7, 11,18, 21,25 और 28 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68003/68004 टाटा गुआ टाटा मेमू 24, 28 और 31 मई तथा 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68043/68044 टाटा राउरकेला टाटा मेमू 24,.28 और 31 मई तथा 4,7,11,14,18, 21,25 और 28 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 21 मई और 4, 11 ,18 और 25 जून तथा ट्रेन नम्बर 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस 5, 12, 19 और 26 जून को रद्द रहेगी। शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 28 जून तक विभिन्न तिथियों में टाटानगर तक ही जाएगी। इस तिथियों में इस ट्रेन की सेवा टाटानगर और टिटलागढ़ के बीच रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नम्बर 22862 कांटाभांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 जून तक विभिन्न तिथियों में राउरकेला तक ही जाएगी। इस तिथियों में इस ट्रेन की राउरकेला से हावड़ा के बीच सेवा रद्द रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस लाइन ब्लॉक के चलते ट्रेन नम्बर 18477 पूरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 27 मई और 3, 10 ,17 और 24 जून को परिवर्तित मार्ग कटक सम्बलपुर यार्ड झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर चलेगी। उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 18478 ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस 1 ,8 ,15, 22 और 29 जून को परिवर्तित मार्ग ईब झारसुगुड़ा सम्बलपुर यार्ड कटक होकर पूरी जाएगी। ट्रेन नम्बर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 27 मई और 3, 10 ,17 और 24 जून को परिवर्तित मार्ग कांड्रा सीनी होकर चलेगी। इस दिन यह ट्रेन टाटानगर नहीं जाएगी। उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 24 और 31 मई तथा 7,14 ,21 और 28 जून को परिवर्तित मार्ग सीनी कांड्रा होकर चलेगी। इन तिथियों में यह ट्रेन टाटानगर नहीं जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।