Violent Clash Between Two Factions in Aurai One Fatality and Multiple Injuries दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में जख्मी अधेड़ की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolent Clash Between Two Factions in Aurai One Fatality and Multiple Injuries

दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में जख्मी अधेड़ की मौत

औराई के मुशहरी टोला में आपसी विवाद के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से हरिदेव मांझी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मोनू और महेश को गिरफ्तार किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में जख्मी अधेड़ की मौत

औराई, एक संवाददाता। मुशहरी टोला में गुरुवार की देर रात आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान औराई- रून्नीसैदपुर सड़क रणक्षेत्र में तब्दील रहा। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। ईंट और पत्थर बरसाये गए। घटना में दोनों ओर से 15 लोग जख्मी हो गए। इसमें गंभीर रूप से जख्मी हरिदेव मांझी (55) की शुक्रवार को इलाज के दौरान एसकेएमसीएच मौत हो गई। अन्य जख्मी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोनू कुमार व महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर हरिदेव मांझी के पुत्र विजय मांझी ने थाना में आवेदन दिया है।

इसमें गांव के ही महेश राम, विनोद राम, दिलीप राम, रामवीर राम, मठेरन राम, विकास राम, मोनू राम, सूचित राम, लालजी राम को नामजद किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार व महेश कुमार भी चोटिल है। पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी में इलाज कराया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, देर शाम हरिदेव मांझी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।