बाल पत्रकारों ने कला-रचनात्मकता के आधार पर प्रस्तुत की बाल अधिकारों के मुद्दें
यूनिसेफ झारखंड ने नवभारत जागृति केंद्र के सहयोग से कांके रोड में बाल पत्रकार सम्मेलन 'वॉयस ऑफ चेंज' का आयोजन किया। इसमें 170 से अधिक बच्चों ने बाल अधिकारों पर रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। यूनिसेफ प्रमुख...

रांची, वरीय संवाददाता। यूनिसेफ झारखंड ने शुक्रवार को नवभारत जागृति केंद्र के सहयोग से कांके रोड में बाल पत्रकार सम्मेलन वॉयस ऑफ चेंज का आयोजन किया। इसमें रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिले के 10 प्रखंडों के 170 से अधिक यूनिसेफ बाल पत्रकारों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने रचनात्मक-कला प्रस्तुतियों और सार्थक चर्चाओं के माध्यम से बाल अधिकारों के मुद्दों को प्रस्तुत किया। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि बच्चों के अधिकारों और उनके मुद्दों पर आधारित इनकी सफलता की कहानियां सिर्फ उनके व्यक्तिगत विकास को नहीं दर्शाती है, बल्कि समुदायों में उनके द्वारा लाए गए सकारात्मक परिवर्तन को भी प्रदर्शित करती है।
यह पहल दर्शाती है कि यदि बच्चों को सही मौका और सहयोग व उनके नेतृत्व को मंच मिले तो वे असाधारण क्षमताएं दिखा सकते हैं। यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ कनीनिका मित्र ने कहा कि सभी बच्चों को अपनी बातों को रखने और उन्हें सुने जाने का अधिकार प्राप्त है। बच्चों को यह अधिकार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सार्थक भागीदारी होनी चाहिए। संचार विशेषज्ञ आस्था अलंग ने बाल संवाददाता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में यूनिसेफ की शिक्षा विशेषज्ञ पारुल शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची विनय कुमार, जिला अधीक्षक रांची बादल राज सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, चाइल्ड रिपोर्टर अनन्या प्रिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।