Mughalpura Police Arrests Two Fugitive Accused in Attempted Murder Case पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी आरोपी, भेजा जेल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMughalpura Police Arrests Two Fugitive Accused in Attempted Murder Case

पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी आरोपी, भेजा जेल

Moradabad News - मुगलपुरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार 15-15 हजार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा और कातूस बरामद हुए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने रंजिश में हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी आरोपी, भेजा जेल

मुगलपुरा थाना पुलिस ने बीते माह युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे 15-15 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा और कातूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मुगलपुरा के तबेला स्ट्रीट निवासी जाफर अलमान खान ने बीते 19 अप्रैल को मारपीट ओर जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि रंजिश में मोहम्मद तनजीम ने अपने तीन बेटों तनवीर, तौकीर और आमिर के साथ मिलकर 19 अप्रैल को घात लगाकर हमला किया।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने तमंचे से फायर भी किया था। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इन पर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। शुक्रवार को एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई हरेंद्र सिंह, ओम शुक्ला और एसआई अमरदीप की टीम ने लाल मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी तनवीर और उसके भाई तौकीर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।