केजीएमयू में कॉस्मेटिक सर्जरी की मांग बढ़ी
Lucknow News - -टेढ़ी नाक सीधी व मोटे होठ पतले कराने वालों में इजाफा -शादी से पहले नाक-नक्श

-हर महीने 20 से 25 युवा चेहरे की करा रहे कॉस्मेटिक सर्जरी -दो साल पहले यह आंकड़ा 10-12 का था, अब दोगुना हो गया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का प्लास्टिक सर्जरी विभाग सिर्फ गंभीर मरीजों की जान ही नहीं बचा रहा है बल्कि लोगों को सुन्दर बनाने में भी मदद कर रहा है। विभाग में नाक सीधी कराने से लेकर होठ तक का इलाज कराने के लिए युवक व युवतियां आ रही हैं। प्लॉस्टिक सर्जरी विभाग में बर्न मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। कैंसर मरीजों के घाव को भर रहा है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि गुजरे दो सालों में कॉस्मेटिक सर्जरी की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है।
युवक-युवतियां सुंदर दिखने के लिए कॉस्टमेटिक सर्जरी का सहारा ले रहे हैं। हर महीने 20 से 25 युवक-युवतियां चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए आ रहे हैं। दो साल पहले यह आंकड़ा 10 से 12 का था, जो अब दोगुना हो गया है। हेयर ट्रांसप्लांट की वेटिंग डॉ. विजय कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा युवक-युवतियां टेढ़ी नाक सीधी कराने के लिए आ रहे हैं। चेहरे के हिसाब से नाक को आकार दिया जा रहा है। वहीं युवतियां मोटे होठ को पतले कराने के लिए ज्यादा आ रही हैं। मुस्कान को बेहतर बनाने के लिए होठ को पतले और मोटे कराने में युवक व युवतियां दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हेयर ट्रांसप्लांट (ग्राफटिंग) कराने वालों की है। लंबी वेटिंग चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।