Agra Development Authority Board Meeting Key Proposals for Convention Center and Air Dining Project विप्रा की बोर्ड बैठक में आज होंगे अहम निर्णय, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Development Authority Board Meeting Key Proposals for Convention Center and Air Dining Project

विप्रा की बोर्ड बैठक में आज होंगे अहम निर्णय

Agra News - आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज सुबह 11 बजे मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होगी। बैठक में इनर रिंग रोड पर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का स्थान बदलने का प्रस्ताव और एयर डायनिंग योजना को रद करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
विप्रा की बोर्ड बैठक में आज होंगे अहम निर्णय

आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज सुबह 11 बजे से मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होगी। बैठक में विकास प्राधिकरण शहर की कुछ विकास योजनाओं के साथ इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का स्थान बदलने का प्रस्ताव पेश करेगा। दरअसल विकास प्राधिकरण इनर रिंग रोड पर आ रही कुछ तकनीकी अड़चनों के चलते कन्वेंशन सेंटर को ग्वालियर रोड पर प्रस्तावित अटल पुरम आवासीय योजना में बनाना चाहता है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड बैठक में कन्वेंशन सेंटर के साथ मदरा में विकास प्राधिकरण की अर्जित भूमि के विक्रय का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

विकास प्राधिकरण इस जमीन को बेचकर रायपुर रहनकलां के किसानों के लिए मुआवजा राशि जुटाएगा। इसके साथ ही शहर में एयर डायनिंग की परियोजना को रद करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। आगरा विकास प्राधिकरण ने शहर में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एयर डायनिंग योजना लांच की थी, लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। इसलिए इस योजना को रद करने के लिए बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य प्रस्ताव हैं, जिन पर बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।