सरकार कागजी घोषणाएं न कर सच में मदद करे: अखिलेश
Lucknow News - - आंधी तूफान में मरने वालों के प्रति जताया शोक लखनऊ, विशेष संवाददाता

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आंधी, बारिश, तूफान से 50 से ज्यादा लोगों की असामयिक मौतों को बेहद दुखद बताते हुए शोक जताया है। उन्होंने मृतक परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने और अन्य तरीके से मदद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कागजी घोषणाएं न करें। आंधी और तूफान से पीड़ित परिवारों की सच में मदद करें। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश के दर्जनों जिलों में आंधी तूफान और बारिश से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए।
दर्जनों घर गिरे, लोगों के घर-बार उजड़ गए। गोरखपुर समेत कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कई दर्जन लोगों की मौत हो गईं। तेज आंधी तूफान से लखनऊ समेत आसपास के 10-12 जिलों में 17 लोगों की मौत हुई है। कानपुर और पास के जिलों में करीब 22 लोगों की मौत हुई है। फतेहपुर जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। अखिलेश ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ न्याय किया जाए। भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं करने में माहिर है। इस सरकार ने जनता से किए गए पिछले वादों को पूरा नहीं किया है। विभिन्न आपदाओं के दौरान इस सरकार ने घोषणाएं तो की, लेकिन किसानों और पीड़ितों की जमीन पर मदद नहीं हुई। भाजपा सरकार हमेशा भेदभाव करती है। किसानों, गरीबों, पीड़तों की उपेक्षा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।