After Digvesh Rathi ban now Akash Maharaj Singh did notebook celebration After Jos Buttler Wicket VIDEO LSG के गेंदबाजों को नहीं लगता BCCI के बैन से डर, अब इस खिलाड़ी ने किया नोटबुक सेलिब्रेशन; VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After Digvesh Rathi ban now Akash Maharaj Singh did notebook celebration After Jos Buttler Wicket VIDEO

LSG के गेंदबाजों को नहीं लगता BCCI के बैन से डर, अब इस खिलाड़ी ने किया नोटबुक सेलिब्रेशन; VIDEO

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 22 मई को गुजरात टाइटंस पर 33 रनों से जीत दर्ज की। मैच के दौरान आकाश सिंह ने दिग्वेश राठी का स्पेशल नोटबुक सेलिब्रेशन को दोहराया। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
LSG के गेंदबाजों को नहीं लगता BCCI के बैन से डर, अब इस खिलाड़ी ने किया नोटबुक सेलिब्रेशन; VIDEO

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुरुवार, 22 मई की रात गुजरात टाइटंस पर 33 रनों से जीत दर्ज की। 19 अप्रैल के बाद टीम को यह पहली जीत नसीब हुई है। लखनऊ के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा, कप्तान समेत कई सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन फीका रहा। कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया, मगर अपने आक्रामक रवैये की वजह से दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी को बैन भी होना पड़ा। दिग्वेश ने सीजन की शुरुआत से ही अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के जरिए सुर्खियां बटोरी थी, हालांकि बीसीसीआई ने बल्लेबाज को उकसान के लिए उनपर फाइन भी लगाया था, मगर वह नहीं माने थे। अब जब बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा से हुई भिड़ंत के बाद उनपर एक मैच का बैन लगाया तो LSG के दूसरे खिलाड़ी ने नोटबुक सेलिब्रेशन कर बीसीसीआई से मजे लिए।

ये भी पढ़ें:भारत को झटका, शमी हो सकते हैं ENG दौरे से बाहर; बुमराह भी नहीं खेलेंगे पूरे मैच!

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के 23 वर्षीय आकाश महाराज सिंह हैं। आकाश ने नोटबुक सेलिब्रेशन जोस बटलर के विकेट के बाद किया। पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने बटलर को क्लीन बोल्ड किया था। यह LSG के लिए काफी बड़ा विकेट था। बटलर 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों के साथ 33 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर का विकेट लेने के बाद आकाश ने दिग्वेश राठी स्पेशल नोटबुक सेलिब्रेशन किया। आप भी देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:गुजरात का टूट सकता है टॉप-2 का सपना, अब RCB-PBKS पर निगाहें: समझें समीकरण

कैसा रहा GT बनाम LSG मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मिचेल मार्श के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 9 विकेट के नुकसान पर 202 ही रन बना सकी। लखनऊ ने यह मैच 33 रनों से जीता।