MBBS student gang raped in Maharashtra Sangli district two classmates their friend held दोस्तों ने MBBS छात्रा की इज्जत को किया तार-तार, नशे की हालत में सामूहिक बलात्कार, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़MBBS student gang raped in Maharashtra Sangli district two classmates their friend held

दोस्तों ने MBBS छात्रा की इज्जत को किया तार-तार, नशे की हालत में सामूहिक बलात्कार

MBBS student gang raped in Maharashtra: महाराष्ट्र के सांगली में एक एमबीबीएस की छात्रा का उसके ही दोस्तों ने नशे की हालत में गैंग रेप किया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से दो पीड़िता छात्रा के साथ ही पढ़ते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, सांगलीFri, 23 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
दोस्तों ने MBBS छात्रा की इज्जत को किया तार-तार, नशे की हालत में सामूहिक बलात्कार

Maharashtra news: महाराष्ट्र के सांगली में थर्ड ईयर की एक एमबीबीएस की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामना आई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा के दो दोस्तों और उनके एक साथी के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज करके उन्हें पुणे, सोलापुर और सांगली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले को आगे बढ़ाते हुए उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 18 मई को हुई। उस दिन छात्रा और आरोपी रात में करीब 10 बजे फिल्म देखने के लिए गए। उसके बाद वह तीनों उसे एक फ्लैट पर लेकर गए। अधिकारी के मुताबिक फ्लैट पर पहुंचने के बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा को नशीला पेय पिलाया। फिर बेहोशी की हालत में ही तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। होश में आने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया कि अंजाम भुगतना होगा।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है। घटना के बाद वह वापस अपने रूम पर आ गई। वहां आकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने आकर विश्रामबाग पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

आरोपियों के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि तीनों की ही उम्र 20 से 22 के बीच की है। इसमें से दो एमबीबीएस के ही छात्र हैं और छात्रा के ही साथ पढ़ते हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।