10 latest trendy neckline designs pattern for kurti to stitch with lace in summer कुर्ते की नेकलाइन पर लगी लैस दिखेगी खूबसूरत, इन डिजाइंस के साथ कराएं स्टिच
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलकुर्ते की नेकलाइन पर लगी लैस दिखेगी खूबसूरत, इन डिजाइंस के साथ कराएं स्टिच

कुर्ते की नेकलाइन पर लगी लैस दिखेगी खूबसूरत, इन डिजाइंस के साथ कराएं स्टिच

Latest Design Neckline: गर्मियों में प्रिंटेड कपड़ा कॉटन फैब्रिक का खरीदकर स्टिच करवाने जा रही हैं तो अपने सिंपल कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए नेकलाइन पर अलग-अलग पैटर्न की लैस स्टिच करवाएं।

AparajitaFri, 23 May 2025 03:16 PM
1/11

कॉटन के कुर्ते पर बनवाएं ये नेक डिजाइन

गर्मियों में कॉटन के कुर्ते ट्रेंडी और कंफर्टेबल लगते हैं। अब अगर प्रिंटेड कपड़े को खरीदकर स्टिच करवा रही हैं तो उस पर मैचिंग या अपोजिट कलर की लैस को स्टिच करवाएं और नेकलाइन बनवाएं। ये नेकलाइन ट्रेंडी और लेटेस्ट लुक देगा। देख लें ये फोटोज

2/11

प्रिंसेज शेप में लगवाएं लैस

कॉटन के प्लेन सूट पर राउंड नेक के साथ लैस को इस तरह से प्रिंसेज शेप में स्टिच करवाएं। साथ ही फैब्रिक वाले बटन जरूर फिक्स करें। ये खूबसूरत लुक देंगे। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

3/11

वी शेप नेकलाइन विद फ्रिल

कॉटन का सूट स्टिच करवा रही हैं तो इस तरह से वी शेप नेकलाइन और मैचिंग के कपड़े से फ्रिल स्टिच करवाएं। साथ ही लैस किनारों पर लगवाने से सुंदर लुक मिलता है। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

4/11

लहरिया स्टिच

कुर्ते के गले से लेकर बस्ट एरिया तक लैस को लहरिया आकार में काटकर जोड़ें। ये डिजाइन सुंदर दिखेगी और बोरिंग सूट को बना देगी हटके। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

5/11

राउंड नेकलाइन विद कट

छोटे गले को कटिंग करवा रही हैं तो उसके आसपास और बस्ट एरिया तक प्लेन एक लाइन लैस की स्टिच करवा लें। ये प्रिंटेड कपड़े को थोड़ा डिजाइन वाला बना देगी। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

6/11

वी कट विद राउंड

ऊपर की तरह की ये नेकलाइन भी कटेगी। बस इसमे लैस को कट तक ही जोड़ें। जिससे कि क्लासी लुक मिलेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

7/11

ऐसे जोड़े

प्लेन कपड़े में लैस को जोड़ने के साथ थोड़ी कारीगरी कपड़े पर प्लीट्स बनाकर भी की गई है। जिससे नेकलाइन डिजाइनर बन गई है और यूनिक लग रही। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

8/11

की होल पैटर्न 

राउंड शेप और उसमे छोटे-छोटे की होल बनवाएं। इन सबके बीच में लैस को स्टिच करवाना मेहनत का काम हो सकता है। लेकिन ये सुंदर दिखेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

9/11

केवल बस्ट पर लगवाएं

लैस कम है तो केवल बस्ट एरिया पर बिल्कुल सीधी पट्टी में भी लैस लगवा सकते हैं। जिससे कुर्ता डिजाइनर नजर आए। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

10/11

सुंदर डिजाइन

कुर्ते पर थोड़ा ज्यादा क्रिएटिविटी चाहती हैं तो इस तरह से लैस को स्टिच करवाने के साथ ही बॉटम के कपड़े का भी इस्तेमाल करें। इससे और सुंदर दिखेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)

11/11

ओवल शेप

नेकलाइन के नीचे बस्ट एरिया पर इस तरह से ओवल शेप में अपोजिट कलर की लैस को स्टिच करे। ये नेकलाइन सुंदर दिखेगी। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)