गर्मियों में कॉटन के कुर्ते ट्रेंडी और कंफर्टेबल लगते हैं। अब अगर प्रिंटेड कपड़े को खरीदकर स्टिच करवा रही हैं तो उस पर मैचिंग या अपोजिट कलर की लैस को स्टिच करवाएं और नेकलाइन बनवाएं। ये नेकलाइन ट्रेंडी और लेटेस्ट लुक देगा। देख लें ये फोटोज
कॉटन के प्लेन सूट पर राउंड नेक के साथ लैस को इस तरह से प्रिंसेज शेप में स्टिच करवाएं। साथ ही फैब्रिक वाले बटन जरूर फिक्स करें। ये खूबसूरत लुक देंगे। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
कॉटन का सूट स्टिच करवा रही हैं तो इस तरह से वी शेप नेकलाइन और मैचिंग के कपड़े से फ्रिल स्टिच करवाएं। साथ ही लैस किनारों पर लगवाने से सुंदर लुक मिलता है। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
कुर्ते के गले से लेकर बस्ट एरिया तक लैस को लहरिया आकार में काटकर जोड़ें। ये डिजाइन सुंदर दिखेगी और बोरिंग सूट को बना देगी हटके। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
छोटे गले को कटिंग करवा रही हैं तो उसके आसपास और बस्ट एरिया तक प्लेन एक लाइन लैस की स्टिच करवा लें। ये प्रिंटेड कपड़े को थोड़ा डिजाइन वाला बना देगी। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
ऊपर की तरह की ये नेकलाइन भी कटेगी। बस इसमे लैस को कट तक ही जोड़ें। जिससे कि क्लासी लुक मिलेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
प्लेन कपड़े में लैस को जोड़ने के साथ थोड़ी कारीगरी कपड़े पर प्लीट्स बनाकर भी की गई है। जिससे नेकलाइन डिजाइनर बन गई है और यूनिक लग रही। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
राउंड शेप और उसमे छोटे-छोटे की होल बनवाएं। इन सबके बीच में लैस को स्टिच करवाना मेहनत का काम हो सकता है। लेकिन ये सुंदर दिखेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
लैस कम है तो केवल बस्ट एरिया पर बिल्कुल सीधी पट्टी में भी लैस लगवा सकते हैं। जिससे कुर्ता डिजाइनर नजर आए। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
कुर्ते पर थोड़ा ज्यादा क्रिएटिविटी चाहती हैं तो इस तरह से लैस को स्टिच करवाने के साथ ही बॉटम के कपड़े का भी इस्तेमाल करें। इससे और सुंदर दिखेगा। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)
नेकलाइन के नीचे बस्ट एरिया पर इस तरह से ओवल शेप में अपोजिट कलर की लैस को स्टिच करे। ये नेकलाइन सुंदर दिखेगी। ( फोटो क्रेडिट- uniques_desigz/ Instagram)